हेल्थ डेस्क : कोरोना संक्रमण (covid-19) की दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर (Third wave) की बात कही जा रही है। इस लहर में बच्चों में संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा है। लेकिन उससे पहले Multisystem Inflammatory Syndrome नाम का एक और खतरा बच्चों के सिर पर मंडरा रहा है। जी हां, महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक हुए परिवारों को बच्चों में मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। नागपुर में 2-12 साल की उम्र के ऐसे छह बच्चों को एमआईएस-सी के लक्षण दिखाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्या होता है Multisystem Inflammatory Syndrome और बच्चों को कैसे इफेक्ट कर रहा है आइए आपको बताते हैं।