हेल्थ डेस्क.स्किन कैंसर (Skin cancer) एक घातक बीमारी है। स्किन मेलेनोमा यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी और दक्षिणी भागों में आम बीमारी होती जा रही है। स्किन कैंसर के दो मुख्य प्रकार हैं, गैर मेलेनोमा स्किन कैंसर और घातक मेलेनोमा। दोनों ही प्रकार के कैंसर की दरें बढ़ रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी ने 2020-2040 के बीच स्किन कैंसर में ग्लोबल बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। स्किन कैंसर के होने के क्या कारण हैं और इसके लक्षण-उपचार क्या है आइए नीचे देखते हैं...