कब खत्म करना चाहिए होम आइसोलेशन, कब करें डॉक्टर से संपर्क, केयर करने वाले इन बातों का रखें ध्यान

हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमित कई मरीज अपने-अपने घरों में होम आइसोलेशन (Home isolation) हैं। होम आइसोलेशन के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। हम आपको बता रहे हैं किन लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहना चाहिए और इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो कोरोना से संक्रमित हैं और अपने घर में इलाज करवा रहे हैं उनका होम आइसोलेशन कब खत्म होगा?

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 5:59 AM IST / Updated: May 01 2021, 01:16 PM IST
15
कब खत्म करना चाहिए होम आइसोलेशन, कब करें डॉक्टर से संपर्क, केयर करने वाले इन बातों का रखें ध्यान

क्या सावधानी करनी चाहिए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (Covid -19) के हल्के और बिना लक्षण के मरीजों के होम आइसोलेशन से संबंधित नई गाइड लाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीज को कई तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। 

1. मरीज को अपने परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
2. जिस कमरे में मरीज को होम आइसोलेट किया गया है उसमें वेंटिलेशन होना चाहिए।
3. संक्रमित को हमेशा मास्क पहनना चाहिए, मास्क 8 घंटे तक बदलते रहना चाहिए।
4. मरीज को अधिक से अधिक नींद लेना चाहिए और अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए।
5. हाथों को सैनेटाइज करते रहना चाहिए।
6. अपनी पर्सनल चीजें किसी के साथ शेयर नहीं करें।
7. डॉ से लगातार संपर्क करते रहें। 
 

25

केयर करने वाले को क्या करना चाहिए  
1. ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क पहनें।
2. मरीज के कमरे में जाने से पहले N95 मास्क पहनें।
3. मास्क को टच नहीं करें। 
4. अपने चेहरे, मुंह और नाक को छूने से बचें और हाथों को लगातार सैनेटाइज करते रहना।
5. मरीज के कपड़ों और अन्य वस्तुओं के संपर्क में आने से बचें।

35

किसे कर सकते हैं होम आइसोलेट?
ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है, जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन पॉजटिव पाए गए हैं। सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो। मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम से कम 94% फीसदी से ऊपर होना चाहिए।

45

कब खत्म होगा होम आइसोलेशन?
लक्षण शुरू होने से 10 दिन बाद होम आइसोलेशन खत्म कर सकते हैं। लेकिन तभी कर सकते हैं जब कम से कम 3 दिनों से बुख़ार नहीं आया हो। होम इसोलशन खत्म होने के बाद जांच की जरूरत नहीं है। 

55

डॉक्टर से संपर्क कब करें
होम आइसोलेशन के दौरान मरीज को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए। 
1. सांस लेने में तकलीफ
2. ऑक्सीजन लेवल में गिरावट, 94% से नीचे आने पर
3. सीने में लगातार दर्द 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos