हेल्थ डेस्क : सर्दियों (Winter) का मौसम आ गया और इस मौसम में तरह-तरह की फल और सब्जियां मंडियों में मिलते हैं, जो स्वाद में ही नहीं सेहत में भी कमाल होते हैं। लेकिन इनमें से क्या खाना सबसे ज्यादा बेनिफिशियल होता है, यह बड़ा सवाल है? ठंड में कई बार ज्यादा खाने के चलते हमें डाइजेशन की प्रॉब्लम हो जाती है तो कई बार मतली भी होने लगती है। ऐसे में आपको विटामिन बी6 (Vitamin B6) से भरपूर भोजन का सेवन करना चाहिए। यह विटामिन कुछ ही खाद्य पदार्थों में मौजूद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं विटामिन बी6 के बेस्ट सोर्सेस के बारे में और आपको क्यों इनका सेवन करना चाहिए...