हेल्थ डेस्क : सर्दी के दिनों में मार्केट में तरह-तरह के फल और सब्जियां मिलते हैं, जो ना सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत में भी कमाल होते हैं। उन्हीं में से एक सब्जी है शलजम (Turnip), जो सर्दी के मौसम में काफी पाई जाती है। इसका इस्तेमाल ना सिर्फ सलाद और जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, बल्कि इसको खाने के कई फायदे भी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं शलजम के औषधीय गुणों (Health Benefits Of Turnip) के बारे में और इसके सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं...