हेल्थ डेस्क : 1 दिसंबर को हर साल विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है, जिसका मकसद एचआईवी (HIV) संक्रमण और एड्स के प्रति जागरूकता बढाना हैं। इस दिन एड्स से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक भी मनाया जाता है। आज के दिन दुनिया भर में लोग एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करते हैं। लेकिन हमारे समाज में एड्स को लेकर तरह-तरह सवाल हैं, कोई सोचता है कि, क्या आम इंसानों की तरह जानवरों को भी एड्स होता है? तो चलिए विश्व एड्स दिवस मौके पर हम आपको बताते है जानवरों में होनी वाली इस बीमारी के बारे में....