वसाका
वसाका एक भारतीय जड़ी बूटी है, जिसे मालाबार नट या अडूसा भी कहा जाता है। यह श्वसन नली की सूजन और उसके रास्ते को खोलती है, जिससे सीने में दर्द सांस लेने की तकलीफ से राहत मिलती है। यह बलगम, खांसी में भी मददगार होता है और खासकर अस्थमा के मरीजों को वसाका के जूस, सीरप या कैप्सूल का सेवन करना चाहिए।