World cancer day 2022: ब्लड कैंसर से लेकर लंग कैंसर तक, जानें कौन सा है कितना खतरनाक

हेल्थ डेस्क: हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World cancer day 2022) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर से बचाव और उसके प्रति जागरूकता फैलाना है। वैसे तो कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। लेकिन कुछ कैंसर जल्दी ठीक हो जाते हैं, तो किसी को ठीक होने में समय लगता है और कुछ तो इंसान की जान तक ले लेते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कैंसर डे पर हम आपको बताते हैं, ब्लड कैंसर (blood cancer) से लेकर लंग कैंसर (lung cancer) तक कौन सा कैंसर ज्यादा खतरनाक है...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 03 2022, 06:16 PM IST
110
World cancer day 2022: ब्लड कैंसर से लेकर लंग कैंसर तक,  जानें कौन सा है कितना खतरनाक

कैंसर क्या है?
कैंसर 100 से अधिक विभिन्न रोगों का समूह है। यह शरीर के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है। जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकाएं बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती हैं, उसे कैंसर कहा जाता है।

210

कैसे शुरू होता है कैंसर 
कैंसर तब शुरू होता है जब शरीर के किसी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। ये कोशिकाएं ट्यूमर नामक द्रव्यमान का निर्माण कर करती हैं। कैंसरयुक्त ट्यूमर घातक होता है, जिसका अर्थ है कि यह बढ़ सकता है और शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। हालांकि, कुछ प्रकार के कैंसर ट्यूमर नहीं बनाते हैं। इनमें ल्यूकेमिया, लिंफोमा और मायलोमा शामिल हैं।

310

कैंसर के प्रकार
कैंसर के चार मुख्य प्रकार हैं- कार्सिनोमा, सारकोमा, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा।
कार्सिनोमा
यह एक कार्सिनोमा त्वचा या ऊतक में शुरू होता है जो आंतरिक अंगों और ग्रंथियों की सतह को कवर करता है। कार्सिनोमा आमतौर पर ठोस ट्यूमर बनाते हैं। वे कैंसर का सबसे आम प्रकार हैं। कार्सिनोमा के उदाहरणों में प्रोस्टेट कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल हैं।

410

सारकोमा
सरकोमा उन ऊतकों में शुरू होता है जो शरीर को सहारा देते हैं और जोड़ते हैं। एक सार्कोमा फैट, मांसपेशियों, नसों, जोड़ों, रक्त वाहिकाओं, लसीका वाहिकाओं, उपास्थि, या हड्डी में विकसित हो सकता है।

510

ल्यूकेमिया
ल्यूकेमिया ब्लड का कैंसर है। ल्यूकेमिया तब शुरू होता है जब स्वस्थ ब्लड कोशिकाएं बदलती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं। ल्यूकेमिया के 4 मुख्य प्रकार तीव्र लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया, क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया, तीव्र मायलोइड ल्यूकेमिया और क्रोनिक मायलोइड ल्यूकेमिया हैं।

610

लिम्फोमा
लिम्फोमा एक कैंसर है जो लसीका प्रणाली में शुरू होता है। लसीका तंत्र वाहिकाओं और ग्रंथियों का एक नेटवर्क है जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। लिम्फोमा के 2 मुख्य प्रकार हैं: हॉजकिन लिम्फोमा और गैर-हॉजकिन लिम्फोमा।

710

सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है
लंग कैंसर यानी फेफड़ों का कैंसर सबसे खतरनाक माना जाता है। लंग कैंसर आमतौर पर तम्बाकू, पान, सुपारी, सिगरेट पीने वाले लोगों को होता है। हालांकि, आजकल लंग कैंसर उन लोगों में भी देखा जा रहा है जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया है।

810

ब्लड कैंसर
ब्लड कैंसर भी एक खतरनाक कैंसर है, क्योंकि ये तेजी से फैलता है। इस कैंसर में इंसान के शरीर की रक्त कोशिकाओं में कैंसर पैदा होने लगता है और इसी के चलते शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और ये शरीर के पूरे खून को संक्रमित कर देता है।
 

910

ब्रेन कैंसर
दिमाग के जरिए ही हमारा पूरा शरीर काम करता है। अगर इसके किसी हिस्से में कैंसर हो जाता है, तो इससे बचना भी मुश्किल होता है। इस कैंसर  में दिमाग में एक ट्यूमर यानि गांठ बन जाती है और यह गांठ कुछ समय के साथ-साथ बड़ी होने लगती है।

1010

कैसे करें कैंसर की जांच
अधिकांश कैंसर का पता करने का एकमात्र तरीका बायोप्सी है। इसमें मरीज के शरीर से एक सैंपल लिया जाता है। यह सैंपल रिपोर्ट इस बात को कन्फर्म कर देता है कि ट्यूमर में जो कोशिकाएं हैं वह कैंसर की हैं या नहीं। 

ये भी पढ़ें- Cardiac Arrest Vs Heart Attack: एक समान नहीं होता है हर दिल का दर्द, जानें इनमें अंतर

Health Tips: क्या वाकई स्वस्थ रहने के लिए दिनभर में जरूरी है 10 हजार कदम चलना? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos