24 हजार करोड़ कमाने वाली दुनिया की नंबर 1 फिल्म है ये, TOP 10 में एक भी इंडियन मूवी नहीं, पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में मौजूद फिल्म इंडस्ट्री की अपनी-अपनी पहचान और जगह है। हर इंडस्ट्री अपने स्टाइल में काम करती है, फिर चाहे वो बॉलीवुड, हॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड और कॉलीवुड। बॉलीवुड फिल्मों और उसके स्टार्स दुनियाभर में फेमस हैं। विदेशों में जहां हॉलीवुड फिल्मों का पसंद किया जाता है वहीं, बॉलीवुड फिल्मों के प्रेमी भी कम नहीं है। इसी तरह हॉलीवुड फिल्में भी हिंदी बेल्ट में काफी पॉपुलर हैं। आपको बता दें हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून ( James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) इसी साल 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। 1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को ढेर सारी उम्मीदें है और माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाएंगी और तोड़ेंगी। आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट अवतार को दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म माना जाता है। आज आपको इस पैकेज में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, हालांकि, इस लिस्ट में एक भी इंडियन मूवी नहीं है, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2022 5:19 PM IST
110
24 हजार करोड़ कमाने वाली दुनिया की नंबर 1 फिल्म है ये, TOP 10 में एक भी इंडियन मूवी नहीं, पूरी लिस्ट

2009 में आई जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। फिल्म ने धुंरधर कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 24 हजार 214 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। कमाई के मामले में अभी तक इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। 

210

एवेंजर्स एडगेम ये फिल्म  2019 में रिलीज हुई। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म दूसरे नंबर पर हैं। डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोइ रूसो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 हजार 167 करोड़ की कमाई की थी। 

310

1997 में आई फिल्म टाइटैनिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डायरेक्टर जैम्स कैमरून की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। फिल्म ने 18 हजार 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

410

स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स ये फिल्म 2015 में रिलीदज हुई थी।  डायरेक्टर जेजे अब्राम्स की इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 17 हजार 118 करोड़ रुपए की कमाई की।

510

2018 में आई एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोइ रूसो की इस फिल्म ने 16 हजार 951 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

610

स्पाइडर-मैन : नो वे होम का भी जमकर क्रेज देखा गया। 2021 में आई डायरेक्टर  जॉन वाट्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए 15 हजार 858 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

710

डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खूब खलबली मचाई थी। 2015 में आई फिल्म ने 13 हजार 833 करोड़ का बिजनेस किया था। 

810

2019 में आई फिल्म द लायन किंग का भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ की इस फिल्म ने 13 हजार 712 करोड़ की कमाई की थी। 

910

डायरेक्टर  जॉस व्हीडॉन की फिल्म द एवेंजर्स, जो 2012 में रिलीज हुई, ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म ने 12 हजार 569 करोड़ का बिजनेस किया। 

1010

2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया। डायरेक्टर जेम्स वैन की इस फिल्म ने 12 हजार 547 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।

 

ये भी पढ़ें
12 साल 45 फिल्म, जानें BOX OFFICE पर धमाल मचाने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की जिदंगी का ये सच

BOX OFFICE पर शाहरुख खान की इन 8 फिल्मों की हुई बुरी गत, 2 की कमाई इतनी कम कि चकरा जाए माथा

एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके

थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos