पैसों के लिए परेशान एक्ट्रेस को मिला PORN फिल्म का ऑफर, कहा- 79 करोड़ रुपए मिलेंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) से मानहानि का केस हारने के बाद एक्ट्रेस एम्बर हर्ड (Amber Heard) को तरह-तरह के ऑफर मिल रहे हैं। कुछ समय पहले दुबई बेस्ड शख्स ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था और अब उन्हें पोर्न फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल की एम्बर को एक पोर्न वेबसाइट की ओर से इसके लिए 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 79.3 करोड़ रुपए की पेशकश की है। उन्हें फिल्म में लीड रोल करने का ऑफर दिया गया है। पढ़िए एक्ट्रेस को भेजे गए लेटर में क्या-क्या लिखा है और जानिए कैसे एम्बर को पैसों की है सख्त जरूरत...
 

Gagan Gurjar | Published : Aug 7, 2022 1:19 PM IST / Updated: Aug 08 2022, 10:28 AM IST
18
पैसों के लिए परेशान एक्ट्रेस को मिला PORN फिल्म का ऑफर,  कहा-  79 करोड़ रुपए मिलेंगे

जिस कंपनी की ओर से एम्बर को पोर्न फिल्म का ऑफर मिला है, उसका नाम जेन मॉडल्स बताया जा रहा है, जो एक एडल्ट एंटरटेनमेंट कंपनी है और जिसकी मालिक भी एक महिला ही है।

28

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह जानकारी पोर्न वेबसाइट की प्रेसिडेंट वेरोनिका मैडजेरियन द्वारा एक्ट्रेस की वकील एलेन ब्रेडहोफ्ट को लिखे एक पत्र से सामने आई है।

38

एम्बर हर्ड की वकील को भेजे गए पत्र में लिखा है, "डियर मिस ब्रेडहोफ्ट, मेरा नाम वेरोनिका मैडजेरियन है और मैं एक कंपनी की प्रेसिडेंट हूं। जेन मॉडल्स एक प्रोडक्शन फर्म और मॉडलिंग एजेंसी है।"

48

पत्र में आगे लिखा है, "कई एडल्ट एंटरटेनमेंट वीडियो प्रोडक्शन फर्म्स ने हमने मिस हर्ड को उनकी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए हमसे संपर्क किया है। हमारा संस्थान हर्ड को एडल्ट एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में दिखने के लिए 8 मिलियन डॉलर देने को तैयार है। उनके नाम पर कुल 10 मिलियन डॉलर का भुगतान ACLU (American Civil Liberties Union) और बच्चों के अस्पताल को दिया जाएगा।"

58

हर्ड को भेजे गए पत्र में लिखा है, "यदि ऑफर में इंटरेस्टेड हों तो प्लीज इसी मेल के माध्यम से हमसे संपर्क करें। जाहिरतौर पर उनकी शामिल होने की शर्तों, शूट की जगह  और सभी प्रासंगिक बारीकियों पर काम करना होगा। अगर हर्ड इस पर विचार करती हैं तो प्लीज मुझे बताएं।"

68

जून में वर्जीनिया की अदालत ने मानहानि केस में जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था और एम्बर हर्ड को उन्हें 10.35 मिलियन डॉलर की रकम मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया था।

78

हकीकत यह है कि एम्बर के पास इतने पैसे नहीं हैं। उनके पास लगभग 8 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और अगर वे इसे पूरी तरह भी बेच दें तो भी मुआवजे की रकम जमा नहीं कर पाएंगी।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos