इस मूवी ने BOX OFFICE को हिलाकर रख डाला, 10 दिन में इतने कमाए कि बन जाए Vikram Vedha जैसी 4 फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल का 10वां महीना शुरू हो गया है और बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का हाल बेहाल है। इस साल बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उनमें से अधिकतर फ्लॉप साबित हुई। इस साल बॉलीवुड के दिग्गज तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी इज्जत नहीं बचा पाए। अक्षय कमार से लेकर आमिर खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर सहित सबके सब फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच इंडियन बॉक्स ऑफिस को हिलाने हॉलीवुड फिल्म अवतार  (Avatar) रिलीज हुई, जिसने महज 10 दिन में वर्ल्ड वाइल्ड 464 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली, जिसे अपने आप में हिस्ट्री कहा जा रहा है। बता दें कि जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार को 13 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में इसलिए रिलीज किया गया ताकि लोगों के जहन में ये फिल्म दोबारा अपनी यादें ताजा कर ले। इसकी वजह ये थी कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाका आ रही है। आपको बता दें कि अवतार ने जितनी कलेक्शन 10 दिन में किया है उतनी कमाई में विक्रम वेधा जैसी 4 फिल्में बनाई जा सकती है। नीचे पढ़ें 10 दिन में 464 करोड़ कमाने वाली अवतार री-रिलीज के बारे...

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 7:08 AM IST / Updated: Oct 04 2022, 01:20 PM IST
17
इस मूवी ने BOX OFFICE को हिलाकर रख डाला, 10 दिन में इतने कमाए कि बन जाए Vikram Vedha जैसी 4 फिल्म

आपको बता दें कि जैम्स कैमरून ने 2009 में फिल्म अवतार रिलीज की थी। नीले रंग के लोगों की दुनिया पर इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि, फिल्म ने उनकी उम्मीदों से ज्यादा सक्सेस पाई। 

27

2009 में आई फिल्म अवतार को करीब 1800 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड करीब 20 हजार 368 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसे इस साल 23 सितंबर को दोबारा रिलीज किया गया और फिल्म ने पहले से भी ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया।

37

पहली फिल्म यानी अवतार की सफलता के बाद डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने इस फिल्म के पांच पार्ट बनाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया था कि हर पार्ट का बजट 1900 करोड़ रुपए होगा। 

47

अवतार का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर इसी साल 16 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहा है। दूसरा पार्ट पहले पार्ट से ज्यादा एक्साइटेड और रोंगटे खड़े करना वाला होगा। 

57

अवतार द वे ऑफ वॉटर को करीब 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स अंडर वॉटर शूट किया गया है। इस फिल्म में केट विंसलेट, विन डीजल, जोई सल्दाना, क्लिफ कर्टिस लीजड, सैम वर्थिंगटन, स्टीफन लांग, केएडी फाल्को जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

67

आपको अवतार द वे ऑफ वॉटर से जुड़ा एक किस्सा बताए कि इस फिल्म की रिलीज को करीब 8 बार पोस्टपोन किया गया। फिर कहीं जाकर इसकी रिलीज डेट फाइनल की गई। इतना ही नहीं इस को बनाने में भी मेकर्स को करीब 5 साल लग गए।

77

रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरून की अवतार का तीसरा पार्ट 2024 में रिलीज किया जाएगा। वहीं, चौथा और पांचवां पार्ट 2026 और 2028 में रिलीज किया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें

अक्षय-SRK-आमिर की फिल्में BOX OFFICE पर नहीं कर पाई जो काम वो कर दिखाया ऐश्वर्या राय की PS-1 ने

10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज

FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ, जानें BOX OFFICE पर इन 10 फिल्मों का हाल

ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

SEX-हॉटनेस और थ्रिलर का महाडोज लेकर आ रही ये वेब सीरीज और फिल्म, इस एक्टर ने पंगा लेंगे अक्षय कुमार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos