अवतार द वे ऑफ वॉटर को करीब 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स अंडर वॉटर शूट किया गया है। इस फिल्म में केट विंसलेट, विन डीजल, जोई सल्दाना, क्लिफ कर्टिस लीजड, सैम वर्थिंगटन, स्टीफन लांग, केएडी फाल्को जैसे स्टार्स नजर आएंगे।