श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ संघर्षों से बरी रही है। उन्होंने दो शादियां की, 1998 में भोजपरी स्टार राजा चौधरी संग शादी हुई थी। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है। तकरीबन 9 साल के बाद यह रिश्ता टूट गया। वहीं श्वेता की मुलाकात टीवी एक्रर अभिनव कोहली से हुई, प्यार के बाद 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर की बेटा श्रेयांस हुआ, लेकिन ये शादी भी टूट गई।