Madonna ने शेयर की बेहद रिवीलिंग तस्वीरें, इंस्टाग्राम ने हटाया, सिंगर ने फिर Photos पोस्ट कर कही ये बात

Published : Nov 26, 2021, 07:18 PM ISTUpdated : Nov 26, 2021, 07:53 PM IST

मुंबई. हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना (Madonna) अपने म्यूजिक के साथ-साथ अपनी सेक्सी अदाओं को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आए दिन सिंगर अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं। मडोना ने हाल ही में अपना न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे इंस्टाग्राम ने सेंसरशिप करते हुए हटा दिया था। हॉलीवुड स्टार को ये बात रास नहीं आई। उसने इसके खिलाफ बिगुल फूंक दिया और थोड़े बदलाव के साथ फिर से वहीं तस्वीरें पोस्ट की। ये फोटोज बेहद रिवीलिंग  है। आइए नीचे देखते हैं उन तस्वीरों को और अदाकारा ने कैसे निकाली अपनी भड़ास। 

PREV
17
Madonna ने  शेयर की  बेहद रिवीलिंग तस्वीरें, इंस्टाग्राम ने हटाया, सिंगर ने फिर  Photos पोस्ट कर कही ये बात

63 साल की गायिका ने बेडरूम में फिशनेट पैंटी, कट आउट ब्रा और ऊंची एड़ी के जूते पहने हुए उत्तेजक तस्वीरों को पोस्ट किया। मडोना की तस्वीर में उनका एक स्तन दिखाई दे रहा था।

27

मडोना ने के कुछ आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम ने हटा दिया। ये बात खुद सिंगर ने बताया और सेंसरशिप का आरोप लगाया।

37

इंस्टाग्राम से हटाए गए तस्वीर को उन्होंने आश्चर्यजनक बताया। मडोना ने कहा कि महिलाएं अपने स्तन को छोड़कर अपने शरीर के किसी भी हिस्से को दिखा सकती हैं। 

47

अपने स्तन को ढंकते हुए दिल के इमोजी के साथ तस्वीरों को दोबारा पोस्ट करते हुए, उन्होंने लिखा, 'मैं उन तस्वीरों को दोबारा पोस्ट कर रहा हूं जिन्हें इंस्टाग्राम ने बिना किसी चेतावनी या अधिसूचना के हटा दिया है।'

57

उन्होंने इस समाज का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभी भी मेरे लिए आश्चर्यजनक है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो स्तन को छोड़कर एक महिला के शरीर के हर इंच को दिखाने की इजाजत देता है। मानो वह महिला की शारीरिक रचना का एकमात्र हिस्सा है जिसे यौन किया जा सकता है। 

67

मडोना आए दिन रिवीलिंग फोटोशूट कराने के लेकर चर्चा में आ जाती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी हॉट तस्वीरें शेयर करके रखी हुईं हैं।

Recommended Stories