राजामौली की पहली पसंद वी श्रीनिवास मोहन है, वेअपने ज़बरदस्त वीएफएक्स काम के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने बाहुबली 1, इंधीरन, शिवाजी, नानबन, 2.0, आई और मात्रान जैसी फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है।