नाटू-नाटू सांग में रामचरण और जूनियर NTR की मेहनत रंग लाई, यूक्रेन कनेक्शन समेत देखें गाने में क्या है स्पेशल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Natu Natu song shot in the background of Rashtrapati Bhawan of Ukraine  । आरआरआर ( RRR ) ने गोल्डन ग्लोब्स ( Golden Globes )  2023 में नाटू- नाटू ( Naatu Naatu ) के लिए  बेस्ट सांग (Best Original Song) का अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। आरआरआर ने  लेडी गागा और टेलर स्विफ्ट जैसे दावेदारों को पछाड़कर नया कीर्तिमान बनाया है। इस फिल्म के  वीएफएक्स  चीफ वी श्रीनिवास मोहन सहित पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री भी इस जीत से बेहद एक्साइटेड है। बता दें, इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बैकग्राउंड में की गई थी । देखें कैसे इतना खास बना ये सांग...

Rupesh Sahu | Published : Jan 11, 2023 6:19 AM IST / Updated: Jan 11 2023, 12:48 PM IST
110
नाटू-नाटू सांग में  रामचरण और जूनियर NTR की मेहनत रंग लाई, यूक्रेन कनेक्शन समेत देखें गाने में क्या है स्पेशल

RRR  का नाटू-नाटू ( हिंदी में - नाचो- नाचो ) के लिए  जूनियर एनटीआर और राम चरण ने कड़ी मेहनत की थी ।    इसमें कहीं भी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था । 
 

210

वहीं इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बैकग्राउंड में की गई थी । रूस से युध्द शुरू होने के पहले इस गाने की शूटिंग हो गई थी ।  

310

आरआरआर डायरेक्टर  राजामौली ने  वीएफएक्स तकनीक के इस्तेमाल के बारे में बात की है, जिसने भारत को  ग्लोबल मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई है । उन्होंने बताया था कि फिल्म के वीएफएक्स हेड वी श्रीनिवास मोहन ने इस पर साढ़े तीन साल तक काम किया था । 

410

राजामौली की पहली पसंद  वी श्रीनिवास मोहन है, वेअपने ज़बरदस्त वीएफएक्स काम के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने बाहुबली 1, इंधीरन, शिवाजी, नानबन, 2.0, आई और मात्रान जैसी फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है।

510

श्रीनिवास मोहन ने एक  इंटरव्यु  में ये  बात शेयर की है कि आरआरआर के लिए वीएफएक्स की लागत हॉलीवुड फिल्मों के अपोजिट फिल्म के बजट का सिर्फ 15 फीसदी है । इससे हमारी ( भारत)  क्षमताओं का पता चलता है । 

610

श्रीनिवास के मुताबिक राजामौली की फिल्मों में वीएफएक्स सीन को बहुत ही सहज बनाया गया है । वे  ये बात बखूबी जानते  हैं कि कहानी को आगे ले जाने के लिए टेक्नालॉजी की मदद लेने की जरुरत है।

710

IndiaToday.in के साथ इंटरव्यु में श्रीनिवास मोहन ने   आरआरआर  के लिए राजामौली के जुनून के बारे में अपनी राय ज़ाहिर की है।  वहीं नाटू- नाटू सांग को ग्लोडन ग्लोब मिलेगा, इस बारे में वे पहले से ही श्योर थे।

810

उन्होंने बताया कि नाटू- नाटू सांग में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने बहुत मेहनत और समर्पण दिखाया था । राजामौली ने इस सांग में किसी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया था। राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर  की तिकड़ी ने अपने लाइव परफॉरमेंस से ही गाने को इतना खूबसूरत बना दिया था। 

910

श्रीनिवास मोहन के मुताबिक राजामौली कंटेंट पर बहुत काम करते हैं। वे इसके किंग हैं, वह अपनी फिल्मों में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देने की कोशिश करते हैं। 

 

1010

वहीं इसमें जहां वीएफएक्स की जरुरत होती है, वे उस पर बहुत बारीकी से काम करते हैं। आरआरआर को भी इस वजह से बहुत तारीफ मिली है।  वहीं गोल्डन ग्लोबस अवार्ड ने इस पर मुहर लगा दी है।
 

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos