IPL-2020 : DC vs KXIP ये हैं मैच के 5 हीरो, इन खिलाड़ियों ने मैदान पर दिखाया जलवा

दुबई. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर में मात दी। पंजाब की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन बना सकी। दिल्ली ने इस लक्ष्य को आसानी से पा लिया। भले ही मैच में दिल्ली की जीत हुई हो लेकिन इस मैच में मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हम आपको दोनों टीमों के 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस मैच में जलवा दिखाया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 8:23 PM IST
16
IPL-2020 : DC vs KXIP ये हैं मैच के 5 हीरो,  इन खिलाड़ियों ने मैदान पर दिखाया जलवा

इस मैच में टॉस किंग्स XI पंजाब ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम ने मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर के 39 व ऋषभ पंत के 31 रनों की पारी की बदौलत 157 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। जवाब में उतरी किंग्स XI पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल की 89 रनों की तूफानी पारी के बाद लगा कि दिल्ली कैपिटल मैच हार जाएगी। लेकिन मार्कस स्टोइनिस और राबाडा की शानदार गेंदबाजी ने मैच को टाई करा दिया। हांलाकि सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल ने ये मैच जीत लिया। इस मैच में दोनों टीमों के ये 5 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने समर्थकों का दिल जीत लिया।

26

मार्कस स्टोइनिस- दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए 21 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके आलावा गेंदबाजी करते हुए भी शानदार 2 विकेट लिए, जिसमें 89 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल की भी विकेट शामिल था।

36

मयंक अग्रवाल- किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर शानदार 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

46

मोहम्मद शमी- किंग्स XI पंजाब की टीम से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने 4 ओवरों में महज 15 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

56

आर अश्विन- दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए आश्विन ने महज 1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट कर पैवेलियन भेजा।
 

66

रबाडा- दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर्स में 28 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए, इसमें बेहद महत्वपूर्ण ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos