केकेआर के इस बल्लेबाज ने लगाई राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास, तो रसेल ने मचाई खलबली; देखें तस्वीरें

दुबई. आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। केकेआर की ओर से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इसके अलावा रसेल ने अपनी 24 रन की पारी में खलबली मचा दी। उन्होंने तीन छक्के लगाए। वहीं, इयॉन मार्गन ने अंतिम ओवरों में रन बनाकर टीम को 174 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 5:35 PM IST / Updated: Sep 30 2020, 11:38 PM IST
112
केकेआर के इस बल्लेबाज ने लगाई राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास, तो रसेल ने मचाई खलबली; देखें तस्वीरें
212

नरेन ने 15 रन बनाए। वहीं, नीतीश राणा ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। 

312

रसेल ने आते ही कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 14 गेंद पर 24 रन बनाए। 

412

दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। इयॉन मॉर्गन ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 23 गेंद पर 34 रन बनाए। मॉर्गन ने 1 चौका , 2 छक्के भी लगाए। 
 

512

राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, उनाटकट ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 43 रन दिए। अंकित राजपूत ने भी 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया। 

612

जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। 

712

ओपनिंग पर उतरे बटलर भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 21 रन बनाए। 

812

वहीं, पिछले दो मैचों में हीरो रहे संजू सैमसन ने 9 गेंद पर 8 रन बनाए। 
 

912

राजस्थान में मध्यम क्रम में भी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

1012

उथप्पा 2 रन, रियान पराग 1 रन, तेवतिया 14 रन बना सके। 

1112

कोलकाता की ओर से युवा गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। शिवम मावी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।

1212

वहीं, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिए। जबकि, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पैट कमिंग्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos