सुरेश रैना ने बीवी को पैरों से उठा हवा में लटकाया, साथ में लिखा ये मैसेज

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL2020)शुरू होते ही जहां क्रिकेटर्स का बल्ला चल रहा है, तो वहीं रैना इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं है। सीएसके को छोड़कर आए टीम के उपकप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) इस वक्त जम्मू - कश्मीर में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो लगातार पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका (Priyanka Raina) के साथ वर्कआउट करती तस्वीर शेयर की है। वादियों के बीच एक्सरसाइज करती इस तस्वीर में उनकी वाइफ उनकी ट्रेनर बनी हुई हैं। फैंस भी उनकी फोटो को देख जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि निजी कारणों के चलते उन्हें दुबई छोड़कर इंडिया वापस आना पड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 8:14 AM
17
सुरेश रैना ने बीवी को पैरों से उठा हवा में लटकाया, साथ में लिखा ये मैसेज

15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट (Internation Cricket)से संन्यास लेने के बाद सुरैश रैना को उनके फैंस आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन निजी कारणों के चलते वह इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

27

हालांकि सोशल मीडिया के जरिए रैना अपने फैंस से लगातार इंटरैक्ट करते रहते हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

37

बता दें कि फिलहाल सुरैश रैना जम्मू - कश्मीर (Jammu n Kashmir) में हैं और यहां की हसीन वादियों में कभी वह वर्कआउट करते नजर आते हैं, तो कभी वैष्ण देवी के दर्शन के लिए गए।

47

इन सबके बीच वह अपनी पत्नी प्रियंका रैना को बहुत मिस कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रियंका के साथ एक्सरसाइज करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में प्रियंका उनकी की ट्रेनर बनी हैं और रैना उन्हें अपने पैरों से हवा में लटकाए हुए हैं। 

57

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे मेरे ट्रेनिंग पार्टनर की बहुत याद आ रही है, कल ही आपसे मुलाकात होगी। (Missing my training partner See you tomorrow) सुरेश रैना की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उनसे सीएसके ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट तक कर दी और कहा कि टीम को आपकी जरुरत है। 
 

67

बता दें कि आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का परफॉर्मेंस अप टू द मार्क नहीं है।  टीम में शानदार प्लेयर होने के बाद भी सीएसके बहुत कम अंतर से कई मैच हार चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर भी वह छठवें नंबर पर है।

77

सुरैश रैना के टीम में न होने से सीएसके को थोड़ा फर्क तो पड़ा है, क्योंकि जब-जब रैना का बल्ला चलता है रनों की बारिश होती हैं। फैंस भी रैना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos