मैच फिक्सिंग के आरोपों से फ्री होने के बाद शमी ने 2018 से अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 180 में से 70 विकेट झटक लिए। वनडे की बात करें तो उन्होंने 27 मैच इस दौरान खेलें। वहीं, 11 टी20 में 12 विकेट लेने वाले शमी टीम के अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर के 144 विकेट में से 53 दो साल में ही ले लिए।