पत्नी से अलग होकर चमकी इस क्रिकेटर की किस्मत, आईपीएल के 1 मैच में झटके 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) का दूसरा मैच रोमांच भरा रहा। दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच सुपर ओवर तक मैच चला। हालांकि इस दौरान पंजाब ने ये मैच अपने हाथ से गवां दिया पर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी इस दौरान चर्चा का विषय बनी रही। शमी ने पंजाब की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लिए। ये उनकी आईपीएल की अब तक की बेस्ट परफॉमेंस है। बता दें कि साल 2018 में ही शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनपर कई तरह के आरोप लगाकर उनसे दूरी बना ली। हालांकि अपनी पत्नी से अलग होने के बाद शमी के करियर का ग्राफ और ऊपर चढ़ा। वे वर्ल्ड कप (World Cup) में हैट्रिक लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा वनडे और टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। हाल ही में शमी ने आईपीएल 2020 (IPL2020) के पहले मैच में ही ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 5:17 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 10:52 AM IST
17
पत्नी से अलग होकर चमकी इस क्रिकेटर की किस्मत, आईपीएल के 1 मैच में झटके 3 विकेट

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। वनडे, टेस्ट और टी20 सभी फॉर्मेट के लिए शमी की गेंदबाजी परफेक्ट है।

27

20 सितंबर को दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में भी शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। ये शमी की आइपीएल करियर की अब तक की बेस्ट गेंदबाजी रही। इससे पहले उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 

37

आईपीएल और शमी का पुराना संबंध भी रहा हैं। आईपीएल 2012 के दौरान ही उनकी मुलाकात कोलकाता में हसीन जहां से हुई थी। बाद में दोनों ने जून 2014 में शादी कर ली थी। लेकिन 2018 में हसीन ने उनपर घरेलू हिंसा समेत मैच फिक्सिंग (Match Fixing) तक के आरोप लगाए थे।

47

मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद भी शमी ने हार नहीं मानी और क्रिकेट में कम बैक किया। पिछले 2 साल में उन्होंने अपनी लाइफ की बेस्ट बॉलिंग की हैं। अपनी पत्नी की तरफ से लगाए गए मैच फिक्सिंग को आरोपों को उन्होंने गलत साबित किया।

57

मैच फिक्सिंग के आरोपों से फ्री होने के बाद शमी ने 2018 से अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 180 में से 70 विकेट झटक लिए। वनडे की बात करें तो उन्होंने 27 मैच इस दौरान खेलें। वहीं, 11 टी20 में 12 विकेट लेने वाले शमी टीम के अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर के 144 विकेट में से 53 दो साल में ही ले लिए।

67

शमी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 52 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 43 विकेट दर्ज है। आईपीएल 2019 में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में 19 विकेट झटके थे। 

77

बता दें कि शमी ने साल 2013 में कोलकाला नाइट राइडर्स (KKR) के साथ डेब्यू किया था। उस दौरान शमी का प्रदर्शन काफी साधारण था। जिसके बाद साल 2014 से 2018 तक शमी ने दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) में एंट्री की। शमी से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वो वैसा खेल नहीं दिखा पाए। साल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब ने शमी को अपने साथ जोड़ा जिसके बाद शमी की घातक गेंदबाजी देखने को मिली।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos