सुरेश रैना के घर आने वाला है नया 'मेहमान', खुद बीवी के साथ तस्वीर शेयर कर लोगों को दी खुशखबरी!

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 की शुरुआत में अचानक फैंस को तब झटका लगा जब सुरेश रैना टूर्नामेंट छोड़कर इंडिया आ गए। लोगों ने इसके बाद उनके और धोनी के बीच लड़ाई की बात भी चला डाली। हालांकि भारत आकर रैना ने साफ़ किया कि अपने रिश्तेदार की मौत के बाद वो इंडिया लौटे हैं। हालांकि, उन्होंने इसके बाद आईपीएल से अलग होने का फैसला कर लिया। भारत में अभी रैना आए दिन अपने जिम और गोल्फ प्रैक्टिस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब रैना ने अपने इंस्टा पर फैंस के साथ एक नई खुशखबरी शेयर की है। इस गुड न्यूज वाली फोटो में उनके साथ उनकी वाइफ भी नजर आ रही है। आइये आपको बताते हैं क्या है  न्यूज...  

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 6:11 PM
18
सुरेश रैना के घर आने वाला है नया 'मेहमान', खुद बीवी के साथ तस्वीर शेयर कर लोगों को दी खुशखबरी!

सुरेश रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना के साथ एक नई तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की। इसमें रैना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। साथ में दिख रही हैं बेहद खुश धर्मपत्नी। 

28

तस्वीर के साथ ही रैना ने लिखा कि न्यू कार ऑन द वे। यानी रैना अपने कलेक्शन में एक नई गाडी जोड़ने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने खुलासा नहीं किया कि वो कौन सी कार खरीद रहे हैं। 
 

38

आपको बता दें कि रैना को कार का काफी शौक है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां पहले से मौजूद है। इस तस्वीर में रैना दो सीट वाली पोर्श बॉक्सटेर में नजर आ रहे हैं। 

48

इसके अलावा रैना के पास एक मिनी कूपर है। इस कार से ही रैना ज्यादातर सफर करते हैं। लाल रंग की ये कार  रैना के मुताबिक, उनकी पसंदीदा है। 
 

58

इसके अलावा रैना के पास रेंज रोवर्स भी है। भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स के पास भी ये गाड़ी है। रैना के गैरेज में भी इसका मौजूद होना बड़ी बात नहीं।  

68

रैना की कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज भी शामिल है। हालांकि, कायदे से इसे रैना की कार नहीं कहा जा सकता। रैना ने इसे अपने पेरेंट्स के लिए ख़रीदा था। उन्होंने मम्मी पापा को इसे गिफ्ट किया है।  

78

रैना के पास बीएमडब्लू  सिडान भी है। हालांकि, इसके मॉडल के बारे में कुछ क्लियर नहीं है। लेकिन लोगों की मानें तो उनके पास अभी का टॉप मॉडल है। 
 

88

रैना के नए कार खरीदने की स्टोरी को उनकी वाइफ ने भी अपने इंस्टा पर शेयर किया। अब लोगों में ख़ासा उत्साह है कि उनके परिवार में कौन सी नई कार शामिल होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos