11वीं के छात्र का कमाल: सब्जी-फल से जल रहा बल्ब और चार्ज होता मोबाइल, लोग कहते दूसरा कलाम है बच्चा

Published : Dec 30, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : Dec 30, 2020, 12:23 PM IST

रांची. फल और सब्जी को अक्सर हम खाने में उपयोग करते हैं। इनके अलावा उनका दूसरो कोई और यूज नहीं होता है। लेकिन झारखंड के छात्र ने इन फल-सब्जी को लेकर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल लग रहा है। अब आप घर बैठे-बैठे सब्जियों फलों से इलेक्ट्रिक एनर्जी भी जनरेट कर सकते हैं और बल्ब जलाने के अलावा मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।

PREV
17
11वीं के छात्र का कमाल: सब्जी-फल से जल रहा बल्ब और चार्ज होता मोबाइल, लोग कहते दूसरा कलाम है बच्चा
27


रोबिन का कहना है कि अगर किसी को गाजर से बिजली उत्पादन करना है तो वह 14 पीस गाजर लीजिए। इन गाजर  को कॉपर और जिंक के प्लेट के साथ तांबे के तार से जोड़ दीजिए। ऐसा करने से  यह गाजर एक बैटरी के रूप में बदल जाएगी, जिसमें से 5 वोल्ट की बिजली मिल जाएगी। इस तरह आप 3 वोल्ट की एलईडी लाइट जला सकते हैं। इतना ही नहीं आप मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
 

37


रोबिन का कहना है कि सब्जी और फलों में मिलने वाले रसायन और भौतिक विज्ञान के मिश्रण के बदौलत इनसे बिजली उत्पादन किया जा सकता है। इनके अंदर ऐसे  एनर्जी वाले गुण होते हैं जिनका उपयोग आप  इलेक्ट्रिक यूज कर सकते हैं।

47


फिलहाल रोबिन अभी बिहार के दरभंगा में अभी 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। वह आगे चलकर साइंटिस्ट बनना चाहता है। इसके लिए वह बचपन से ही वैज्ञानिक प्रयोग करता रहता है। वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता है। बड़ा होकर उन्हीं की तरह देश और दुनिया के बेहतरी के लिए कुछ करना चाहता है।
 

57

बता दें कि रोबिन साहनी बेहद गरीब परिवार से आता है, जो अपने माता-पिता के साथ एक छोटी सी कच्ची झोपड़ी में रहता है। उसके घर में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहन हैं। मां-बाप दोनी ही मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन रोबिन के इस कारनामे के बाद से उसके घर लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

67


रोबिन के इस कारनामे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कोई बल्ब जलवाकर देखता है तो कोई अपना मोबाइल चर्ज करने लगता है। आसपास के लोग उसकी वैज्ञानिक जादूगरी के दीवाने हो गए हैं। 

77

रोबिन के माता-पिता चाहती है कि सरकार उसके बेटे की मदद करें। स्कूल के शिक्षक भी रोबिन की मदद करना चाहते हैं। वह कहते हैं कि रोबिन तो आने वाले समय में कलाम जैसा बड़ा वैज्ञानिक बनेगा।

Recommended Stories