बिना PPE किट पहने हो सकेगी कोरोना की जांच, इस आईएएस अधिकारी ने निकाला गजब का जुगाड़

चाईबासा. देश में कोरना वायरस की जांच के लिए लगभग 52 सैंपल कलेक्शन लैब और 57  सहायक सैंपल कलेक्शन लैब काम कर रहे हैं। जिसके लिए लोगों को अस्पताल तक जाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब पश्चिमी सिंहभूम के स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो उन्होंने देश में पहला कोरोला वायरस सैंपल क्लेशन बूथ की शुरूआत की है। जिसे चाईबासा में शुरू किया गया है। जिससे लोग अब संक्रमण की जांच घर बैठे ही करा सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 12:08 PM IST
17
बिना PPE किट पहने हो सकेगी कोरोना की जांच, इस आईएएस अधिकारी ने निकाला गजब का जुगाड़
इस बूथ की खासियत यह है की इसमें पीपीई किट का इस्तेमाल नहीं किया जाता। किट की जगह इसमें नए सिस्टम का उपयोग किया गया है।
27
वर्तमान में यह बूथ चाईबासा सदर अस्पताल में लगाया गया है। इस जांच बूथ में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए खास ख्याल रखे गये हैं। इसे एक फोन बूथ की तरह बनाया गया है ।
37
जिसे चारो ओर से कांच से घेरा गया है। यही कारण है कि इस बूथ से जांच करते वक्त पीपीई किट की जरूरत नहीं पड़ती। और डॉक्टर अंदर बैठकर आराम से बाहर खड़े संदिग्ध मरीज का सैम्पल ले लेते हैं।
47
इस बूथ की सबसे बड़ी बात यह है कि जरूरत पड़ने पर इसे आराम से किसी छोटे वाहन में रख कर दूरदराज के इलाकों में जाकर भी सैम्पल कलेक्ट किए जा सकते हैं।
57
इस जांच बूथ को जिले के डीडीसी आदित्य रंजन ने खुद तैयार किया है। आदित्य ने भारत में पीपीई किट की कमी को देखते हुए , शोध कर इस बूथ का निर्माण किया है।
67
उन्होंने ने बताया कि शोध के दौरान उन्होंने साउथ कोरिया के सिस्टम को देखा था। उसके बाद उन्होंने तय किया कि इस बूथ को बनाया जाए।
77
आपको बता दें कि डीडीसी आदित्य रंजन रांची बीआईटी मेसरा के छात्र रहे हैं यही कारण है कि उनके पास इंजिनियरिंग का भी अच्छा अनुभव है। शोध के बाद आदित्य ने अपने इंजीनियर साथियों की मदद ली और कम खर्च में महज डेढ़ दिन के अंदर घर पर ही बूथ को तैयार कर लिया। अब इस बूथ को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के मुख्य गेट पर स्थापित किया गया है। जहां से कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच सैंपल ली जा सकती है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos