देवघर. झारखंड में पूरे सावन देवघर के बाबा मंदिरों में शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे। कुछ लोग सुल्तानगंज से गंगा का जल कांवर में लाकर बाबा को जल अर्पित करेंगे तो कुछ अपनी गाड़ी या ट्रेन से देवघर पहुंचेंगे। बता दें कि रोजाना हजारों भक्त बोल-बम के नारे के साथ बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं। भीड़ मैनेजमेंट के लिए इनकी संख्या जानना प्रशासन के लिए बहुत जरुरी है। इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है। भीड़ को देखते हुए बिहार-झारखंड की सीमा दुम्मा पर एक्सेस कार्ड सेंटर बना है। इस सेंटर में 16 कर्मचारी सहित एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाता है। झारखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं को यहां पर एक कंप्यूटरकृत कूपन दिया जाता है।