कांवर पर बनी है कई मंदिर की आकृति
कांवर पर विभिन्न प्रकार की मंदिर की आकृति के साथ-साथ श्री श्री बड़ी देवी जी, पटन देवी, रानीपुर मां काली और भगवान शिव की प्रतिमा बनी हुई है. साथ ही शिव-पार्वती, गणेश सहित कई देवी देवताओं की मूर्ति से सजाया गया है। 2008 से लगातार यह विशाल कावड़ यात्रा कर रहे है। करीबन 600 से 700 लोग शामिल हैं। यह कांवर 54 फीट का है जिसे लेकर 54 घंटे में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर लेते हैं।