कुंदन कुमार जब 2011 में बीए की तैयारी कर रहे थे, तभी उनका चयन 16 बिहार दानापुर रेजिमेंट में हो गया था। इसके बाद 2012 में वे भारतीय सेना में चले गए। कुंदन कुमार की शादी 2017 में हुई थी। उनका एक छोटा बेटा है। करीब 20 दिन पहले उनकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिया था। वे उसका चेहरा देखने घर आने वाले थे कि यह हादसा हो गया।