दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना देवघर जिले में देवीपुर थाना क्षेत्र में हुई। रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए एक मजदूर घुसा। लेकिन वह अंदर जाते ही बेहोश हो गया, जब वो बाहर नहीं निकला तो उसे बचाने के लिए ठेकेदार और उसके दो लड़के भी टंकी के अंदर गए। वह भी बेहोश हो कर टंकी के अंदर ही फंस गए। इस तरह कुछ ही देर में देखते ही देखते सभी 6 लोगों की टंकी के अंदर दम घुटने से मौत हो गई।