दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना बुधवार को सामने आई, जब तीन बच्चियों सहित मां के शव एक कुए से बाहर निकाले गए। पुलिस मरने वालों की पहचान रूबी देवी (28), अमृता कुमारी (6), बिटिका कुमारी (4) और गुंजन कुमारी (2) में की। वहीं आरोपी पति दीपू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई महिला के माता-पिता के कहने पर पुलिस ने की।