दरअसल, यह दर्दनाक घटना धनबाद जिले के गांधीनगर इलाके में सोमवार सुबह सामने आई। जहां पुलिस ने एक ही परिवार के चार शवों को बरामद किया। खून से सने चारों के शव देख पुलिस और आसपास के लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मुन्ना यादव, 38 वर्षीय पत्नी मीना देवी, 14 वर्षीय बेटे रोहित और 21 वर्षीय राहुल के रुप में हुई।