दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात मंगलवार रात को धनबाद जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में हुई। जहां मेहंदीपुर गांव के रहने वाले सकल टुडू नाम के शख्स ने 60 वर्षीय महिला मतलू चौड़े नाम की महिला की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद रात करीब 11 बजे उसका सिर लेकर थाने पहुचं गया।