दिनभर हारमोनियम बजाती..मां डांटती तो पढ़ने लगती, जब बेटी ने रचा इतिहास तो मां को भरोसा ही नहीं हुआ

जमशेदपुर (झारखंड). काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। ICSE का रिजल्ट इस साल 99.33 प्रतिशत रहा, इस परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 2,07,902 थी जिनमें से 2,06,525 छात्र पास हुए हैं। जमशेदपुर की  आद्रिका घोष ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरा स्टेट यानी झारखंड टॉप किया है। आद्रिका जब टॉपर बनी तो उसको और उसकी मां को यकीन ही नहीं हुआ कि वह पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आ सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 6:30 AM IST
16
दिनभर हारमोनियम बजाती..मां डांटती तो पढ़ने लगती, जब बेटी ने रचा इतिहास तो मां को भरोसा ही नहीं हुआ

आद्रिका घोष सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की 10वीं की छात्रा है, उसने सिर्फ दो घंटे पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की है। जब परिणाम आया तो दोनों को भरोसा ही नहीं हो रहा था। मां ने कहा यह रिजल्ट तुम्हारा नहीं हो सकता है, फिर जब परिणाम की जांच की तब यकीन हुआ कि यह कारनामा तो उनकी बेटी ने किया है। आद्रिका मां ने बताया कि वह दिनभर हारमोनियम बजाती थी, जब कभी मैं उसको डांटती तो वह पढ़ने लगती थी। वहीं आद्रिका कहती है कि टॉपर बनने के लिए कई 12-14घंटे पढ़ने की कोई जरुरत नहीं। हम मस्त और दिल लगाकर दो से चार घंटे भी पढ़ें तो भी टॉप कर सकते हैं। कम पढ़कर अन्य मनोरंजन कर भी टॉपर बना जा सकता है। 

26

बता दें कि आद्रिका इकॉनोमिक्स में पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती है। उसके पिता कोरक घोष मल्टीनेशनल कंपनी में सिविल मैनेजर पद पर कोलकाता में नौकरी करते हैं। 
 

36

यह हैं नोएडा के श्री राम मिलेनियम स्कूल की छात्रा सना आलम खान, जिसने 12वीं के सीआईएससीई परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉपर बनी हैं।  सना ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं, साथ ही उसने चार विषयों में पूरे 100-100 नंबर प्राप्त किए हैं। वह विदेश जाकर लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं।

46

तस्वीर में दिखाई दे रहीं यह उज्जैन की मिताशी चौहान हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में शहर में टॉप किया है। मिताशी ने 88.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खास बात यह है कि मिताशी ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक कभी कोचिंग नहीं की है। उसने सेल्फ स्टडी से ही यह कामयाबी हासिल की है।

56


यह हैं दसवीं में डिनोबली स्कूल डिगवाडीह झारखंड के छात्र मुदित राज ने जिन्होंने 10वीं में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर सेकंड स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
 

66


यहां हैं झारखंड जामताड़ा जिला के एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के अंशु राज, जिन्होंने 10 वीं की परीक्षा में जिला टॉप किया है। अंशु कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहता है।


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos