आद्रिका घोष सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की 10वीं की छात्रा है, उसने सिर्फ दो घंटे पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की है। जब परिणाम आया तो दोनों को भरोसा ही नहीं हो रहा था। मां ने कहा यह रिजल्ट तुम्हारा नहीं हो सकता है, फिर जब परिणाम की जांच की तब यकीन हुआ कि यह कारनामा तो उनकी बेटी ने किया है। आद्रिका मां ने बताया कि वह दिनभर हारमोनियम बजाती थी, जब कभी मैं उसको डांटती तो वह पढ़ने लगती थी। वहीं आद्रिका कहती है कि टॉपर बनने के लिए कई 12-14घंटे पढ़ने की कोई जरुरत नहीं। हम मस्त और दिल लगाकर दो से चार घंटे भी पढ़ें तो भी टॉप कर सकते हैं। कम पढ़कर अन्य मनोरंजन कर भी टॉपर बना जा सकता है।