महिला विधायक का यह वीडियो देखकर लोग कई तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि 'आप तो होली मना लिए मैडम जी लेकिन 14वें वित्त आयोग के बेरोजगार कर्मियों की ये काली होली थी जिसे युगों युगों तक याद रखा जाएगा'। दूसरे ने लिखा 'मैडम सरकार ने जो नियम बनाए हैं वह आम आदमी के लिए हैं, आप जैसे नेताओं को तो सभी तरह की छूट है। धन्यवाद दीदी, सरकार की बात नहीं मानने के लिए। धर्म संविधान से बड़ा है। आपने राज्य सरकारो शर्मसार कर दिया। (फाइल फोटो)