तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था झारखंड हादसा, पत्तों सी बिखरीं 15 लाशें..खून से सने लोग सिर्फ चीखे जा रहे थे

रांची. झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ ( Pakur) में बुधवार सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक तेज रफ्तार में यात्रियों से भरी बस से जा टकराया। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि टक्कर होते ही 15 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मृतकों की खून से सनी लाशें सड़क पर तास के पत्ते सी बिखर गईं।हादसा होते ही हर तरफ लोगों की बचाओ-बचाओ चीख पुकार की आवांजे सुनाई देने लगीं। जिस किसी ने यह रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर देखा उसका कलेजा कांप गया। लोग चीखते हुए अपनों को तलाश रहे थे। पढ़िए सभी गहरी नींद में थे..तभी मौत बनकर आ गया ट्रक

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 6:35 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 12:19 PM IST
16
तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था झारखंड हादसा, पत्तों सी बिखरीं 15 लाशें..खून से सने लोग सिर्फ चीखे जा रहे थे

बताया जा रहा है कि यह भयानक एक्सीडेंट सुबह-सुबह छाए घने कोहरो के कारण हुआ है। जिसके चलते ट्रक चालक को सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी और बस से भिडंत हो गई। क्योंकि यह टक्कर ठीक आमने-सामने हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

26

 हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन व पुलिस की टीम ने राहत और बचाव के कार्य शुरू किया। वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

36

बता दें हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव और घायलों को बस की बॉडी कटर से काटकर निकाली गई। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। क्योंकि एक्सीडेंट में जो 25 लोग घायल हुए हैं, उसमें से कई हालत चिंताजनक बनी हुई है।

46

बता दें कि जिस दौरान यह एक्सीडेंट हुआ उस वक्त बस में बैठी अधिकतर सवारी गहरी नींद में थे। एकदम से जब बसे टकराई तो सवारियों को  धमाके जैसी आवाज आई। जिसके बाद लोगों की नींद खुली तो उन्होंने देखा उनके कुछ साथी खून से सनी हालत में सड़क पर पड़े हुए थे।

56

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं और मरने वालों की पहचान कर उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस इस मामले में हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

66

बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर अब तक जिंदा है। वह बस में ही फंसा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos