कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शादीशुदा महिला चिंतामणि का अफेयर पड़ोसी गांव के रहने वाले सोम माझी के साथ था। दो दिन पूर्व चिंतामणि का प्रेमी घर पर आया था उसी समय महिला का देवर लुगाई माझी वहां आ पहुंचा था। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। लेकिन, परिवार के इज्जत की खातिर शांत रहा।