यह मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के गांव गुदमा से जुड़ा है। यहां के किसान भवानीपाल शाह ने लेमनग्रास से ऑयल निकालने देसी जुगाड़ से यह मशीन तैयार की है। वे रायपुर कृषि विज्ञान केंद्र से सलाह लेकर यह काम कर रहे हैं। इसमें उन्होंने कुकर, पाइप और ड्रम का यूज किया है। आगे पढ़िए लेमनग्रास के फायदे...