दरअसल, देवघर में बना यह इंटरनेशनल एटरपोर्ट करीब 654 एकड़ से भी ज्यादा जीमन पर बना है। जिसमें 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ही 4000 मीटर से भी ज्यादा इलाके में सिर्फ टर्मिनल को ही तैयार किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक-इन काउंटर और 2 आगमन प्वाइंट के साथ ही 200 यात्रियों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं।