दिलचस्प है IAS पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल, स्टार की तरह जीती जिंदगी, हर सरकार में मिलती रही मनचाही पोस्टिंग

रांची : ईडी के छापे से चर्चा में आईं झारखंड कैडर की IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की लाइफ स्टाइल काफी दिलचस्प है। उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक की बात किसी फिल्म से कम नहीं। पूजा सिंघल एक स्टार की तरह जिंदगी जीती हैं और हर सरकार में उनको मनचाही पोस्टिंग भी मिली। उनकी लाइफ की तरह उनका करियर भी काफी सुर्खियों में रहा है। कम उम्र में IAS अफसर बनने वाली पूजा का 22 सालों का करियर काफी विवादों में रहा है। उन पर कई बार घोटाले के आरोप लग चुके हैं। पूजा सिंघल लक्जरियस लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी चकाचौंध वाली लाइफ स्टाइल के बारें में जानिए...
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2022 7:08 AM IST
15
दिलचस्प है IAS पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल, स्टार की तरह जीती जिंदगी, हर सरकार में मिलती रही मनचाही पोस्टिंग

पूजा सिंघल आज से ईडी के पांच दिन की रिमांड पर हैं। उनसे 18 करोड़ के मनरेगा घोटाले को लेकर पूछताछ चल रही है। पूजा कई वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। महंगी-महंगी पार्टियां देना उनका शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा सरकारी कार से चलती हैं। लेकिन उनके पास टोयोटा कंपनी की एक कार है। उनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रजुएशन की पढ़ाई पूरी की। पूजा ने पहले ही प्रयास में IAS क्वाॉलिफाई कर लिया था। 21 साल और 7 दिन की उम्र में वो  IAS बन गईं थीं। 

25

वो 2000 बैच की अधिकारी हैं। कम उम्र में यह मुकाम पाने के बाद पूजा सिंघल का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज किया गया था। वैसे तो पूजा कई बार सुर्खियों में रहीं लेकिन पहली बार वो तब चर्चा में आईं जब वे चतरा में बतौर DC तैनात थीं। तब उनकी मोबाइल से सीनियर अफसरों को कई हैरानी भरे मैसेज भेजे गए। अगले दिन उन्होंने जहर खा लिया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मीडिया में इसको लेकर तरह-तरह की बातें हुईं लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।

35

उनकी पहली शादी IAS राहुल पुरवार से हुई थी जो खुद भी झारखंड कैडर के ही अफसर हैं। पूजा की पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। इसके पीछे की वजह यह बताई जाती है कि ड्यूटी के दौरान पूजा सिंघल की एक सीनियर IAS के काफी करीब आ गई थीं। इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई और बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। पहली शादी टूटने के बाद पूजा सिंघल की पहचान ऑस्ट्रेलिया के कस्टम विभाग में काम कर रहे अभिषेक झा से हुई। अभिषेक मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। फेसबुक पर शुरू हुई दोनों  की बाद प्यार में बदल गई। रांची के एक जिम में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शादी का फैसला ले लिया।

45

IAS पूजा सिंघल के संबंध सभी सरकारों के साथ काफी बेहतर रहे हैं। यही कारण है कि हर सरकार में उनको मन मुताबिक ही पोस्टिंग मिलती रही। जब राज्य में बीजेपी की रघुबर दास की सरकार थी, तब वह कृषि विभाग की सचिव थीं। इसके बाद राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो ज्यााद दिन तक वे ज्यादा मुख्यधारा से दूर नहीं रह सकीं। इस सरकार ने भी उन्हें खदान, उद्योग और JSMDC (Jharkhand State Mineral Development Corporation) जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

55

शुक्रवार को ईडी ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 25 ठिकानों पर दबिश दी थी। उनके सीए सुमन सिंह के पास से 19.31 करोड़ कैश मिले थे। इसके बाद सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में ईडी ने जानकारी दी थी कि मनरेगा घोटाले के दौरान पूजा सिंघल कई जिलों में डीसी थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में 1.43 करोड़ रुपए थे। इसी मामले में उनसे पूछताछ चल रही है।

इसे भी पढ़ें-IAS पूजा सिंघल से 9 घंटे की पूछताछ, जानिए ईडी के वो तीखे सवाल जिनसे हुईं परेशान

इसे भी पढ़ें-IAS पूजा सिंघल: सबसे कम उम्र में बनी ऑफीसर, तलाक के बाद सोशल मीडिया दोस्त से की दूसरी शादी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos