IAS पूजा सिंघल के संबंध सभी सरकारों के साथ काफी बेहतर रहे हैं। यही कारण है कि हर सरकार में उनको मन मुताबिक ही पोस्टिंग मिलती रही। जब राज्य में बीजेपी की रघुबर दास की सरकार थी, तब वह कृषि विभाग की सचिव थीं। इसके बाद राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो ज्यााद दिन तक वे ज्यादा मुख्यधारा से दूर नहीं रह सकीं। इस सरकार ने भी उन्हें खदान, उद्योग और JSMDC (Jharkhand State Mineral Development Corporation) जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई।