रांची, झारखंड. ज्यादातर हादसे ओवर स्पीड (Over speed) और लापरवाही से ड्राइविंग के चलते होते हैं। यह हादसा (Shocking road accident) भी इसी का उदाहरण हैं। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर आर्मी स्कूल के पास गुरुवार देर रात का है। डस्ट से भरा ट्रेलर (आरजे26जीबी-0669) बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर केबिन में ही दबकर रह गया था। उसी वक्त वहां से रात्रि गश्त पर निकली रामगढ़ थाना की पीसीआर ने ड्राइवर की पुकार सुनी। इसके बाद पुलिसवालों ने फौरन ड्राइवर को बाहर निकाला। फिर एम्बुलेंस से उसे सदर अस्पताल छत्तर मांडू भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल ड्राइवर को रिम्स, रांची भेज दिया गया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में..