काफी हो-हल्ला के बाद आखिरकार 1-6 सितंबर तक JEE Main Exams 2020 शुरू हो गए। इस एग्जाम में देशभर में कुल 8.58 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और सेंटर 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इंतजाम पुख्ता रखने की अपील की थी। यह सब कोरोना महामारी के चलते हुआ। ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब एग्जाम सेंटर पर इतनी कड़ी चेकिंग रही। एक-एक स्टूडेंट्स को चेक के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। इससे पहले स्टूडेंट्स साबुन से हाथ धोकर अंदर गए। स्टूडेंट्स ने Self Declaration दिया कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
आगे देखें कुछ तस्वीरें...