उज्जैन. 2 नवंबर, मगंलवार को बुध ग्रह राशि बदलकर कन्या से चित्रा नक्षत्र के तृतीय चरण और तुला राशि में प्रवेश कर चुका हैं। इस राशि में पहले से ही सूर्य और मंगल स्थित है। इस राशि में बुध ग्रह 21 नवंबर तक रहेंगे, इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तुला राशि में बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेंगा, जिसे राजयोग की श्रेणी में रखा जाता है। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के माने गए हैं। बुध के तुला राशि में प्रवेश करने से अन्य सभी राशियों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा, आगे जानिए…