उज्जैन. ज्योतिष में नौ ग्रह बताए गए हैं और सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग धातुएं बताई गई हैं। कुंडली में अगर कोई ग्रह अशुभ हो तो उससे संबंधित उपाय करने से दोषों से मुक्ति मिलती है। ग्रह दोष दूर करने का एक उपाय ये भी है कि हमारी राशि के स्वामी ग्रह और मित्र ग्रहों से संबंधित धातु अपने पास रखी जाए। धातु की अंगूठी बनवाकर हाथ की उंगलियों में या चेन बनवाकर गले में या ब्रेसलेट के रूप में हाथ में धारण कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो शुभ धातु की कोई अन्य वस्तु भी अपने साथ रख सकते हैं। यहां जानिए किस राशि के लिए कौन सी धातु भाग्यशाली है…