केरल के पलक्कड़ से भाजपा ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को चुनाव मैदान में उतारा है। मेट्रोमैन का नाम केरल के मुख्यमंत्री के लिए भी चला है। हालांकि भाजपा अभी इस संबंध में यही कह रही है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि अगर केरल में भाजपा की सरकार बनती है, तो मुख्यमंत्री कौन होगा। पेशे से इंजीनियर ई श्रीधरन कोलकाता से दिल्ली तक मेट्रो ट्रेन के जनक माने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें सम्मानपूर्वक मेट्रोमैन कहा जाता है। ई श्रीधरन को भारत की पहली मेट्रो रेल परियोजना 'कोलकाता मेट्रो' की नींव रखने का श्रेय जाता है। यह बात 1970 की है। हालांकि 1975 में उन्हें इस परियोजना से अलग कर दिया गया था। श्री धरन की कार्यशैली बेहद सख्त रही है। लेकिन एक टीवी शो पर पॉजिटिव मामले में कुछ विदेशी सलाहकारों ने उन्हें 'गॉडफादर' भी कहा था। क्योंकि वे अपने कर्मचारियों की हर समस्या में उनका साथ देते रहे। आइए जानते हैं मेट्रोमैन की कहानी...