लाइफस्टाइल डेस्क. बांग्ला अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी (arpita mukherjee) इन दिनों सुर्खियों में हैं।ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से करोड़ों रुपए कैश सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किया हैं। अदाकारा पार्थ चटर्जी की खास हैं। पति को तलाक देने के बाद अर्पिता ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई बांग्ला मूवी की। मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई अर्पिता की छापेमारी से पहले कैसी थी लाइफस्टाइल आइए नीचे की स्लाइड्स में देखते हैं...
अर्पिता मुखर्जी का जन्म कोलकाता के उत्तरी उपनगर के बेलघोरिया में हुआ था। पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी थे।मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई अर्पिता के पास शोहरत, दौलत सब था। लेकिन अब सब छिन गया।
27
अर्पिता को कॉलेज के दिनों से मॉडलिंग का शौक था। लेकिन पिता की मौत के बाद उनकी शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी। अर्पिता को पिता की जगह नौकरी करने का ऑफर मिला था। लेकिन उनकी मंजिल कुछ और थी, इसलिए उन्होंने वो नौकरी नहीं की।
37
अर्पिता अपने पति के साथ भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहीं। वो उसे छोड़कर मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए चल पड़ीं। वो झारग्राम से कोलकाता में शिफ्ट हो गईं।
47
मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे थे। वो कुछ 'मीठा हो जाए' और 'राजू आवारा' जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन अर्पिता को मूवी में ज्यादा पहचान नहीं मिली। साल 2014 के बाद वो पर्दे से गायब हो गयी थीं।
57
अर्पिता साल 2008 में फिल्म 'पार्टनर'से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। लेकिन फिल्मों में भले ही वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन पार्थ चटर्जी के नजदीक आने की वजह से उसकी तमाम ख्वाहिश पूरी हो गई।
67
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्पिता पार्थ चटर्जी से साल 2010 में करीब आई थी। इसके बाद वो उनके इलेक्शन कैंपेन में भी नजर आईं। पार्थ ने अर्पिता को कई फ्लैट, गाड़ी दिए। वो लग्जरी लाइफ जीने लगी थीं। वो अक्सर विदेश यात्रा पर जाती थी।
77
अर्पिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर उनके लग्जरी लाइफ की झलक देख सकते हैं। लेकिन गलत तरीके से दिए गए गिफ्ट आज ईडी के शिकंजे में हैं। यहां तक की अर्पिता का नाम भी बदनाम हो गया है। (फोटो क्रेडिट: arpita mukherjee /instagram)