Bridal Fashion: हैवी लहंगा छोड़ अपनी शादी में साड़ी पहनकर बदले लुक, पत्रलेखा से लेकर एश्वर्या ने अपना ये फैशन

लाइफस्टाइल डेस्क. पूरे देश में इस समय शादी ब्याह का मौसम चल रहा है। कोरोना महमारी के बाद अब धूमधाम से शादियां की जा रही है। शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है। इस दिन के लिए वह बरसों से इंतजार करती है और अपने वेडिंग डे पर बहुत स्पेशल देखना चाहती हैं। इसके लिए हजारों-लाखों रुपये के लहंगे लेने से भी वह परहेज नहीं करती हैं। लेकिन आप अपनी शादी में लहंगे (Bridal lehnga) की जगह साड़ी (Saree) भी चुन सकते हैं, जो ना सिर्फ आपको अलग लुक देगी, बल्कि यह आपको बाद में भी काम आ सकती है। आप सोच रहे होंगे कि, शादी में साड़ी कौन पहनता है और ये कैसी लगेगी? तो आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी पत्रलेखा ने भी अपनी शादी में साड़ी ही पहनी थी। अगर आप भी इससे इंस्पिरेशन लेकर अपनी शादी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो देखें किस साड़ी में आप इंवेस्ट कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 19 2021, 04:00 PM IST
16
Bridal Fashion: हैवी लहंगा छोड़ अपनी शादी में साड़ी पहनकर बदले लुक, पत्रलेखा से लेकर एश्वर्या ने अपना ये फैशन

बनारसी साड़ी का ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आप अगर अपनी शादी में इस तरह की साड़ी में पैसा इंवेस्ट करते है, तो ये आपके वैडिंग लुक को चेंज करने के साथ ही बाद में भी काम आ सकती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने इसी साल बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। अपनी शादी में उन्होंने लहंगा छोड़ बनारसी साड़ी ही पहनी थी।
 

26

कांजीवरम साड़ी आपके वैडिंग लुक के लिए एक और स्टाइल हो सकता है। दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने जो साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की थी, उसमें उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम की साड़ी पहनी थी।

36

ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) ने 2007 में  अभिषेक बच्चन से शादी की थी। लेकिन आज भी उनका वैडिंग लुक बेहद पसंद किया जाता है। अगर आप भी अपनी शादी में ये लुक अपनाना चाहते हैं, तो आप भी पीले और गोल्डन रंग की कांजीवरम ट्राय कर सकते हैं। 
 

46

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने हाल ही में 15 नवंबर को शादी की है।  पत्रलेखा ने अपनी शादी में बहुत ही खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी।  साथ ही एक नेट की चुन्नी से अपने सिर का ढककर रखा था। आप भी अपनी शादी में ये लुक अपना सकते हैं। 
 

56

मराठी वैडिंग में हमेशा नौवारी साड़ी पहनी जाती है। अगर आप भी मराठी कल्चर से शादी कर रहे हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का वैडिंग लुक अपना सकते हैं। उन्होंने अपनी शादी में हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जो बहुत क्लासी लुक देती है।

66

सिल्क साड़ी का ट्रेंड हमेशा इन में रहता है। आप अपनी शादी में सिल्क की साड़ी पहन सकते है। कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क की साड़ी को कैरी किया था। 

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे पर लगाएं रेड वाइन और पाएं फेशियल जैसा निखार, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Health Tips: नई दुल्हनों को चाहिए Katrina Kaif जैसा फिगर तो फॉलो करें एक्ट्रेस का डाइट प्लान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos