Nail Paint Remover hacks: हैंड सैनिटाइजर से लेकर टूथपेस्ट तक इन 6 चीजों से भी हटा सकते हैं नेलपॉलिश

लाइफस्टाइल डेस्क : महिलाओं के सोलह श्रृंगार में नेल पॉलिश (nail polish) भी एक आइटम होता है। हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाएं अक्सर बदल-बदल के नेल पेंट लगाती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि नेलपेंट हटाने के लिए आपका नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover) खत्म हो जाता है या फिर एसीटोन होने के कारण रखे-रखे उड़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी नेलपेंट कुछ घरेलू नुस्खों से रिमूव करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 6 DIY जिससे आप कुछ ही मिनटों में बिना रिमूवर के नेल पॉलिश को साफ कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 11 2021, 04:15 PM IST

16
Nail Paint Remover hacks: हैंड सैनिटाइजर से लेकर टूथपेस्ट तक इन 6 चीजों से भी हटा सकते हैं नेलपॉलिश

कोरोना महामारी के बाद से हर घर में कुछ हो ना हो, हैंड सैनिटाइजर जरूर होता है और यह बहुत जरूरी भी है। लेकिन इस सैनिटाइजर से आप अपने हाथों को साफ करने के अलावा अपनी नेलपेंट को भी रिमूव कर सकते हैं, क्योंकि हैंड सेनीटाइजर में रबिंग अल्कोहल होता है, जो नेल पेंट हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए बस आप कॉटन (रूई) में थोड़ा सैनिटाइजर लें और इसे अपने नाखूनों पर रगड़े। इससे आपकी नेल पेंट रिमूवर जाएगी।

26

दांतों को साफ करने वाल टूथपेस्ट से भी आप नेलपॉलिश साफ कर सकते हैं। इस हैक के लिए आपको बस एक पुराने टूथब्रश से अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट रगड़ना है। टूथपेस्ट में एथिल एसीटेट होता है जो नेल पॉलिश रिमूवर में भी मौजूद होता है।

36

नेल पॉलिश को हटाने का एक और तरीका डिओडोरेंट भी है। बस इसे अपने नाखूनों पर स्प्रे करें और कॉटन पैड से रगड़ें। इसमें आपके रेगुलर रिमूवर की तुलना में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, लेकिन ये एक असरकारी हैक है।

46

डिओडोरेंट की तरह ही एक परफ्यूम भी आपकी नेल पेंट हटाने के काम आ सकता है। इसके लिए एक टिश्यू पेपर पर थोड़ा सा परफ्यूम स्प्रे करें और अपने नाखूनों पर रगड़ें। 

56

हेयर स्प्रे में रबिंग अल्कोहल होता है, जो नेल पॉलिश रिमूवर में भी होता है। आप अपने नाखूनों पर हेयर स्प्रे करके नेल पेंट को हटा सकते हैं। इसके लिए अपने नाखूनों पर स्प्रे करें और इसे कॉटन से साफ कर लें।

66

अगर आपके पास नेल पॉलिश का टॉप कोट (ट्रांसपेरेंट नेल पेंट ) है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस इतना करना है कि नेल पॉलिश पर टॉप कोट लगाएं और जल्दी से इसे कॉटन पैड से पोंछ लें। याद रखें कि, टॉप कोट को गीला होना चाहिए जो पॉलिश को साफ करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: नजरअंदाज ना करें पार्टनर की ये हरकतें, हो सकते है इस गंभीर बीमारी के लक्षण

Winter Special Tea:पीरियड के दर्द से लेकर कब्ज को दूर करने में फायदेमंद है चाय, बस बनाते समय डालना है ये चीजें

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos