- Home
- Lifestyle
- Food
- Winter Special Tea:पीरियड के दर्द से लेकर कब्ज को दूर करने में फायदेमंद है चाय, बस बनाते समय डालना है ये चीजें
Winter Special Tea:पीरियड के दर्द से लेकर कब्ज को दूर करने में फायदेमंद है चाय, बस बनाते समय डालना है ये चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
डॉक्टर्स की मानें तो चाय में कैफीन होता है, जिससे इंसान को स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां होती है। हालांकि, कैफीन और टैनिन शरीर में फुर्ती का अहसास करवाते हैं। आप अगर चाय बनाने की रेसिपी में थोड़ा बदलाव कर दें तो चाय की चुस्की के साथ आप अच्छी सेहत भी पा सकते हैं।
अगर हम अपनी रोज की मॉर्निंग टी में अदरक, लौंग और कालीमिर्च डालकर पीए, तो इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम सही रखने में मदद करते है और ये चाय हमें कई बीमारियों से बचाती है।
ठंड क मौसम में अक्सर लोग सर्दी और जुखाम से परेशान रहते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए चाय बनाने के बाद उसमें एक चुटकी नमक डालकर पीया जाए, तो हर तरह के इन्फेक्शन सें आपकी रक्षा करती है।
चाय में मौजूद अमीनो-एसिड दिमाग को ज्यादा अलर्ट और शांत रखता है। स्ट्रेस को कम करने के लिए भी चाय पीने की सलाह दी जाती है। रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि चाय कैंसर, हाई कॉलेस्ट्रॉल, एलर्जी, लिवर और दिल की बीमारियों में फायदेमंद मानी जाती है।
चाय पीने से कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके लिए बस चाय में बटर मिलाकर पीना चाहिए। दरअसल, बटर पाचन तंत्र को लुब्रीकेट करता है, जिससे कब्ज की दिक्कत दूर हो जाती है।
पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाओं को पेट में बहुत दर्द होता है। ऐसे में आप चाय पीकर इस दर्द से राहत पा सकते है। इसके लिए बस आप चाय बनाते समय थोड़ी सी सौंफ भी डाल दें। पीरियड्स के दिनों में चाय में सौंफ मिलाकर पीने से दर्द कम होता है।
चाय में मौजूद फ्लोराइड हड्डियों को मजबूत करता है और दांतों में कीड़ा लगने से भी रोकता है। इसके साथ ही चाय एंटी एजिंग का काम भी करता है। इतना ही नहीं चाय में एंटीजेन होते हैं जो एंटी-बैक्टीरियल क्षमता प्रदान करते हैं।
चाय सेवन से अल्जाइमर रोग और अन्य न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग से बचा जा सकता है। अगर आप रोज एक कप ब्लैक टी पीते हैं तो डिमेंशिया और अल्जाइमर होने का खतरा कम होता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: अमरूद के बीज में छिपे हैं सेहत के कई राज, जानिए इसके फायदे