रोनाल्डो 2 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं। साल 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे। उन्होंने कभी अपने पहले बच्चे की मां का नाम सामने नहीं लाया। उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से तीन बच्चे हैं। फुटबॉलर अपने घर में या बाहर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम गुजारते नजर आते हैं।