टीना हर मौके के लिए अलग-अलग आउटफिट कैरी करती हैं। क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी करनी हो तो इस तरह का मिनी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। बांधे हुए बालों के साथ हैवी मेकअप परफेक्ट रहेगा। टीना ने इस तस्वीर में साटन फैब्रिक की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी है। उपर से ब्राउन कलर का ब्लेजर डाले हुए हैं। हूप ईयरिंग्स लुक को काफी आकर्षक बना रही है।