घिसी पिटी बोरिंग साड़ी को दे नया लुक, ट्राई करें यह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

लाइफस्टाइल डेस्क : साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जो लगभग हर तीज, त्योहार और स्पेशल ओकेजन पर पहनी जाती है। महिलाओं के वार्डरोब में ढेर सारी साड़ियों का कलेक्शन आपको मिल जाएगा। जिसमें शिफॉन, जॉर्जेट से लेकर बनारसी, ब्रोकेड, सिल्क की साड़ियां मौजूद रहती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं एक ही स्टाइल की साड़ी पहन कर बोर हो जाती है, तो आज हम आपको बताते हैं डिजाइनर ब्लाउज आईडिया कि कैसे आप अपनी बोरिंग साड़ी पर स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करके उसे एक नया डिजाइनर लुक दे सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 01 2022, 03:30 PM IST
15
घिसी पिटी बोरिंग साड़ी को दे नया लुक, ट्राई करें यह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

क्रॉप टॉप 
अगर आपके वॉडरोब में कॉटन, बाक प्रिंट या कॉटन की कोई साड़ी रखी हुई है और आप इन्हें रेगुलर ब्लाउज के साथ रहना पसंद नहीं कर सकते हैं, तो आप इन्हें क्रॉप टॉप के साथ पहन सकते हैं। इससे इसका लुक काफी डिफरेंट हो जाता है और यह काफी स्टाइलिश ही लगती है। साड़ी में भी कुछ चेंज करने के लिए आप साड़ी के साइड में पॉकेट भी लगवा सकते हैं।

25

शर्ट स्टाइल ब्लाउज 
आप अपनी किसी भी साड़ी में इंडो वेस्टर्न लुक देना चाहते हैं, तो आप उसके साथ सैटिन का शॉर्ट शर्ट बनवा सकते हैं या आपके पास कोई पुरानी ब्लैक-व्हाइट या किसी भी कलर की शर्ट पड़ी है, तो उसे सामने से नॉट बांधकर आप साड़ी कैरी कर सकते हैं।

35

सीक्वेंस ब्लाउज 
ब्लैक, गोल्डन सिल्वर कलर का सीक्वेंस ब्लाउज तो किसी भी प्लेन साड़ी पर चार चांद लगाने के लिए काफी है। ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में एक सीक्वेंस का ब्लाउज जरूर रखें, जो वी नेक और स्लीवलेस हो और आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ कैरी करके हैवी और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

45

टर्टल नेक ब्लाउज 
आजकल लंबे डीप गले के ब्लाउज की जगह हाई नेक ब्लाउज या टर्टल नेक टॉप काफी इन में है। आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ या कॉन्ट्रास्ट शेड में कोई भी टर्टल नेक क्रॉप ब्लाउज या टॉप कैरी कर सकते हैं और इसके साथ आप कोई अच्छी सी जंक ज्वेलरी पहने और देखें कि आप का लुक कितना बदल जाता है।
 

55

ट्यूब टॉप 
अगर आप साड़ी के साथ कुछ सेक्सी और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं तो ट्यूब टॉप या ट्यूब ब्लाउज काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है। आप किसी भी शिफॉन, जॉर्जेट साड़ी पर क्रॉप ट्यूब टॉप पहन सकते हैं। इसके साथ गले में आप कोई हैवी ज्वेलरी कैरी करें। 

ये भी पढ़ें- करवा चौथ के लिए भूलकर भी ना खरीदें इन रंगों की साड़ी, वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है बुरा असर

करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos