बच्चों के पास रखें जरूरी नोट
अगर आपकी बच्ची छोटी है, तो उसके पास एक जरूरी जानकारी का नोट जैसे अपने घर का पता, मां बाप के फोन नंबर, पुलिस नंबर, हेल्पलाइन नंबर होना चाहिए। इसे आप उनके बैग में रख सकते हैं। जिससे वह कभी रास्ता भटक भी जाए या कोई मुसीबत में आए तो उसकी मदद से वह सही जगह पर पहुंच सके।