उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उस समय भूचाल आया, जब उनकी कथित बेटी का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि अपनी शादी के दौरान ही पुतिन का अफेयर एक सफाई कर्मचारी स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) से था। ये सीक्रेट बेटी पुतिन और स्वेतलाना की बताई जाती है।