मुकेश अंबानी की बहू की फोटो हुई थी वायरल, अब श्लोका की मेकअप आर्टिस्ट ने किए ये खुलासे

मुंबई. देश का सबसे अमीर और अरबपति अंबानी परिवार हमेशा चर्चा में रहता है। परिवार में एक नया सदस्य बढ़ गया है जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ये हैं आकाश अंबानी की गॉर्जियस वाइ श्लोका मेहता। श्लोका का लाइफ स्टाइल और फैशन हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इन दिनों श्लोका मेहता का हाल में संपन्न हुई करीना-करिश्मा कपूर के भाई अरमान जैन की शादी का लुक वायरल हो रहा है। कपूर खानदान की शादी में श्लोका ने सारी लाइम-लाइट चुरा ली थी। शादी में वो मल्टी लेयर्ड लहंगे में पति आकाश के साथ पोज देती नजर आई हैं। उनका  अपनी खूबसूरती  फोटोशूट भी काफी वायरल हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 9:10 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 02:46 PM IST
17
मुकेश अंबानी की बहू की फोटो हुई थी वायरल, अब श्लोका की मेकअप आर्टिस्ट ने किए ये खुलासे
अब हम आपको श्लोका के मेकअप और इस स्टनिंग लुक के बारे में बता रहे हैं। खुद श्लोका की मेकअप आर्टिस्ट ने इसका खुलासा किया है। नरांगी एम्ब्रॉयडरी के साथ, हरे रंग की चोली और मल्टी लेयर्ड लहंगे में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी अदाओं ने लाखों का दिल चुरा लिया था। इस लुक में उन्होंने बालों का जूड़ा बांधा और गले में हरे रंग की हैवी डायमंड नेकअस पहना था। श्लोका का लहंगा हरे, गुलाबी और नारंगी रंग से सजा था।
27
उनकी मेकअप आर्टिस्ट आरती नैयर ने उनके स्टनिंग लुक को लेकर अब पूरा खुलासा कर दिया। दरअसल श्लोका का ये लुक इतना चर्चा में रहा कि मेकअप आर्टिस्ट ने कैसे उन्हें ये लुक दिया इस पर विस्तार से बात की। इंस्टाग्राम पर आरती ने लिखा, सबसे पहले मैंने स्किन को चमकाने इंडुलेजो एसेंशियल फेस ऑयल का इस्तेमाल किया। इसके बाद आंखों के नीचे @bobbibrownindia का क्रीम लगाया। फिर मैंने #correctorconcealer कंसीलर और #bobbibrown का बेस इस्तेमाल किया और @nars concealer पर्फेक्ट ब्लेंड करके चेहरे पर @ybpcosmetics sponge की मदद से लगाया था।”
37
आरती ने कहा, “ बेस के लिए मैंने @temptu एयरब्रश का उपयोग कर @coverfx loosed पाउडर के साथ एक लेयर को फिनिश के लिए किया। फिर @Anastasiabeverlyhills आइब्रो पेंसिल के साथ आइब्रो को तैयार किया। गालों के लिए @narsissist #narsorgasm हाइलाइटर फिर #narsalbatross लगाया। मैं लुक को बहुत पारंपरिक रखना चाहती थी इसलिए हमने एक खूबसूरत लाइनर करने का चुना। ”
47
लेकिन ये पूरा मेकअप नहीं है। सेलिब्रिटी मेकअप कलाकार ने खुलासा किया कि उसने बहुत कम चमक के साथ एक नरम गुलाबी आईशैडो का भी इस्तेमाल किया और मैट आईशैडो के साथ आंखों को गॉर्जियस लुक दिया। उन्होंने अपने पसंदीदा #bobbibrown के साथ श्लोका के होंठो को न्यूड और थोड़ा पिंक ग्लॉस के साथ रोजी लुक दिया। ” श्लोका पर जिस तरह से उन्होंने मेकअप लगाया था, उसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिलीं। अभिनेत्री सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने लिखा, "बहुत सुंदर।"
57
श्लोका मेहता रसेल मेहता की बेटी है उनका कारोबार मुख्य रूप से रॉ डायमंड, पॉलिश्ड डायमंड और ज्वेलरी का है। रोजी ब्ल्यू कंपनी की शुरुआत रसेल मेहता के पिता अरुण कुमार मेहता और उनके चचेरे भाई भानुचंद्र भंसाली ने साल 1960 में की थी। अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।
67
बता दें कि 9 मार्च 2019 को जियो वर्ल्ड सेंटर में शाही शादी में आकाश और श्लोका ने सात फेरे लिए थे। देश-विदेश की सभी बड़ी हस्तियों ने इस शादी में शिरकत की थी।
77
शादी से पहले स्विट्जरलैंड में प्री वेडिंग फंक्शन रखा गया था। प्री वेडिंग पार्टी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, अयान मुखर्जी और युवराज सिंह जैसे बड़े सितारे शामिल हुए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos